खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में सुचारु व्यवस्थाओं से एथलीट्स बेहद खुश

Date:

जयपुर, दिसंबर 2025: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2025 की प्रतियोगिताएँ जयपुर में जारी हैं, और एथलीट्स ने बताया कि ठहरने, खाने और आने-जाने की बेहतर व्यवस्था ने उनके प्रदर्शन पर पूरा ध्यान लगाने में बड़ी मदद की है। इन सभी इंतज़ामों को एंड-टू-एंड टोटल हॉलीडेज़ ने संभाला, जो ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशन्स का प्रमुख नाम है। सुचारु व्यवस्थाओं की वजह से एथलीट्स को मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित करना आसान हुआ।
3000 से अधिक एथलीट्स और उनके सपोर्ट स्टाफ को 70 चुनिंदा और आरामदायक होटलों में ठहराया गया, जिनमें कीज़ लाइट बाय लेमन ट्री, संडे होटल जयपुर, होटल गुमान हेरिटेज और होटल ट्यूलिप रीजेंसी जैसे प्रतिष्ठित होटल शामिल थे। एथलीट्स ने शांत, साफ-सुथरे कमरों और उत्कृष्ट सेवा की खूब सराहना की। उन्होंने अपने स्टे को ‘सहज और सहयोगी’ बताया, जो इवेंट्स के बीच आराम और रिकवरी के लिए बेहद जरूरी था।


कार्यक्रम में उपस्थित एथलीट लक्ष्य वाधवन ने कहा, “मैं यहाँ हर पल का आनंद ले रहा हूँ। आरामदायक स्टे, स्वादिष्ट भोजन और सुचारू परिवहन, एक एथलीट को जितनी सुविधा चाहिए, सब कुछ मिल रहा है। इस बेहतरीन अनुभव के लिए पूरी टीम को धन्यवाद्।”
एक अन्य एथलीट, लाल सिंह बघेल ने कहा, “चेक-इन से लेकर रोज़ाना मिलने वाले भोजन तक सब कुछ बेहद आसान और सुचारू रहा। खेल पर पूरा ध्यान देने के लिए तनाव-मुक्त माहौल देने के लिए खेलो इंडिया टीम को विशेष धन्यवाद्।”
एथलीट्स के प्रदर्शन में पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए, टोटल हॉलीडेज़ ने समय पर और एथलीट्स की जरूरतों के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया। हज़ारों प्रकार के नाश्ते, दोपहर के भोजन, रात्रिभोज और हाई-टी स्नैक्स स्वीकृत मैन्यू के अनुसार परोसे गए, जिससे एथलीट्स कठिन मुकाबलों के लिए खुद को बेहतरी से तैयार कर पाए। प्रतिभागियों ने ताज़ा और एथलीट के अनुकूल भोजन को ऊर्जा बनाए रखने और वेट कैटेगरी में बने रहने के लिए एक ‘बड़ा फर्क लाने वाला’ कारक बताया।
टोटल हॉलीडेज़ की ट्रांसपोर्टेशन सुविधा ने एथलीट्स को समय पर और बिना तनाव के सभी स्थानों तक पहुँचाया। बसों, टेम्पो ट्रैवलर्स, सेडान और एसयूवी की तैनाती ने हर तरह की लॉजिस्टिक परेशानी दूर कर दी, जिससे एथलीट्स स्ट्रेटेजी बनाने, वॉर्म-अप करने और रिकवरी पर पूरा ध्यान दे सके, वह भी बिना देरी की चिंता के।
स्पोर्ट्स हॉस्पिटैलिटी में अपनी मजबूत पहचान के साथ टोटल हॉलीडेज़ खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 36वें नेशनल गेम्स और कई राज्य स्तरीय ओलंपिक आयोजनों में प्रतिभागियों के आवास और सपोर्ट सेवाओं का सफलतापूर्वक संचालन कर चुका है। एंड-टू-एंड इवेंट मैनेजमेंट में इसकी विशेषज्ञता भारत के खेल जगत में लगातार नए मानक स्थापित कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डी ए वी एनटीपीसी का संदेश — “नशा मुक्त रहे भारत देश”

डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन...