बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव,इलाके में पुलिस तैनात।

Date:

देहरादून-03 दिसम्बर 2025

उत्तराखंड में बुलेट मोटरसाइकिल की तेज आवाज़ को लेकर दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया। मोटरसाइकिल के साइलेंसर से निकली पटाखे जैसी आवाज़ पर आपत्ति जताने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते तनाव में बदल गया और एक पक्ष की ओर से पथराव होने की घटना भी सामने आई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

यह घटना राजधानी देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस समय हुई जब साइलेंसर की आवाज़ पर हुए विरोध ने अचानक तूल पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर कोतवाली, डालनवाला, नेहरू कॉलोनी और रायपुर थाने की पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी।

शिकायतकर्ता आकाश, निवासी नई बस्ती चंदन नगर, ने बताया कि वह अपने दोस्त करण के साथ लक्ष्मी रोड जा रहा था। इसी दौरान तेज आवाज़ पर मुस्लिम कॉलोनी निवासी दो लोगों ने आपत्ति जताई। बात बढ़ी और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई।

विवाद की सूचना पर जब बाइक सवार युवकों के परिजन मौके पर पहुँचे तो उन पर भी पथराव होने का आरोप लगा। शोर सुनकर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना में चार लोग घायल हुए, जिन्हें कोरोनेशन अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। देर रात मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह युवकों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को बिगड़ने से पहले ही काबू में कर लिया गया। फिलहाल क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस हालात पर लगातार नजर रखे हुए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...