विश्व एड्स दिवस पर फरीदाबाद डीएलएसए द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर और रैली का आयोजन

Date:

फरीदाबाद, 01 दिसंबर।

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा 01 दिसंबर को कानूनी जागरूकता शिविरों और जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संदीप गर्ग, जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के मार्गदर्शन तथा रीतू यादव, माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के निर्देशन में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर निम्न स्थानों पर कानूनी जागरूकता शिविर लगाए गए:

बी.के. अस्पताल, एनआईटी फरीदाबाद, सिविल अस्पताल, बल्लभगढ़, पीएचसी खेड़ी कला, गाँव सदपुरा, आईएलआर लॉ कॉलेज, फरीदाबाद

शिविरों में आम जनता को उनके विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, परामर्श सेवाओं तथा एचआईवी/एड्स से संबंधित समय पर चिकित्सा सहायता की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त, हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, फरीदाबाद के सहयोग से एक जन-जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, गलत धारणाओं को दूर करना तथा लोगों को स्वैच्छिक जांच और रोकथाम उपायों के लिए प्रेरित करना था।

इस अवसर पर रीतू यादव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने जनता को संबोधित करते हुए एचआईवी/एड्स के कारण, संक्रमण के तरीके, बचाव के उपाय तथा उपलब्ध उपचार के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जागरूकता ही इस बीमारी से जुड़ी सामाजिक कलंक को कम कर सकती है और प्रभावित व्यक्तियों को समय पर मेडिकल एवं कानूनी सहायता प्राप्त करने में मदद करती है।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें चिकित्सा कर्मियों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल से स्वास्थ्य संबंधी कानूनी ज्ञान को बढ़ावा मिला और समुदाय में एचआईवी/एड्स के प्रति बेहतर समझ विकसित हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...