डोईवाला के कालूवाला–धन्याडी जंगल मार्ग पर एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें 12 वर्षीय कुणाल थापा की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिवार के साथ स्कूटी पर गुजर रहा था, तभी अचानक सड़क पर एक हाथी आ गया।
हाथी ने स्कूटी पर हमला करते हुए किशोर को सूंड से खींचकर जोर से पटक दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में कुणाल को तुरंत जॉलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चिंता गहराई है। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुँचीं और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान कुणाल थापा पुत्र कमल थापा, निवासी वार्ड-7 कोठारी मोहल्ला, जॉलीग्रांट के रूप में हुई है।



