MBBS में दाखिला के नाम पर की गई थी 15 लाख की ठगी, दो महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Date:

फरीदाबाद:- जितेन्द्र वासी सेक्टर-55, फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में आऱोप लगाया था कि उसकी बेटी का जून 2024 को नीट की परिक्षा का परिणाम आया था। उनके पास उसकी बेटी के सहपाठी शुभम तिवारी का फोन आया, जिसने बताया कि वह मनोज शर्मा व एक महिला संगीता (काल्पनिक नाम) को जानता है जो ESIC मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में उसका दाखिला करवा सकते है। शुभम ने संगीता (काल्पनिक नाम) से मिलवाया, जिसने बताया कि उसके पति मनोज की कृष्ण व योगिता (काल्पनिक नाम) से जानकारी है, उसकी बेटी का दाखिला करवा सकते है और योगिता से उनको मिलवाया जिसने दाखिला के लिये उनसे 15 लाख रूपये की मांग की, दाखिला के लालच में आकर शिकायतकर्ता ने 15 लाख रूपये संगीता व कृष्ण को दिये। जिसके बाद उन्होंने एक फर्जी दाखिला सूची भेजी जिसमें उसकी बेटी का नाम था और कॉलेज के नाम से नकली रोल नम्बर के साथ एक आई कार्ड भी दिया गया और फिर उन्होंने एक पत्र भी दिया जिसमे बताया गया कि सत्र की कक्षा जनवरी 2025 से शुरू होगी। जब कॉलेज के वास्तविक दाखिला की प्रक्रिया शुरू हुई तो उनकी बेटी का नाम उस सूची में नहीं था। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-55 की टीम ने कार्रवाई करते हुए कृष्ण कुमार (30) वासी सेक्टर-21B फरीदाबाद तथा फरीदाबाद निवासी दो महिला संगीता (काल्पनिक नाम) व योगिता (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि शुभम ने शिकायतकर्ता को संगीता (काल्पनिक नाम) से मिलवाया था जिसने शिकायतकर्ता को योगिता (काल्पनिक नाम) से मिलवाया। योगिता ने दाखिले के नाम पर 15 लाख रूपये मांगे। शिकायतकर्ता ने 13,10,000/- रू संगीता को नगद दिये तथा 90 हजार रूपये कृष्ण के पास खाते में भेज दिये। इसके बाद योगिता ने कृष्ण को बोलकर दाखिला के सारे फर्जी पेपर तैयार करवाये। आरोपी कृष्ण से 15000 रुपए बरामद किए गये हैं।

आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

उपभोक्ता अधिकार दिवस पर डीएलएसए फरीदाबाद ने चलाया जागरूकता अभियान

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), फरीदाबाद द्वारा...

किसान दिवस पर ग्राम छांयसा में पशुपालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय...