रेफरमुक्त धरने के संयोजक सतीश चोपड़ा की मांगों को प्रशासन ने माना, भूख हड़ताल करवाई समाप्त

Date:

रेफरमुक्त धरने के संयोजक सतीश चोपड़ा की मांगों को प्रशासन ने माना, भूख हड़ताल करवाई समाप्त
फरीदाबाद। फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा द्वारा पिछले 13 दिनों से की जा रही भूख हड़ताल को आज बडख़ल के एसडीएम त्रिलोक सिंह, पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय क्रिकेटर संजय भाटिया, सीएमओ डा. जयंत आहूजा, पीएमओ डा. सतेन्द्र वशिष्ठ व एक छोटी बालिका ने जूस पिलाकर समाप्त करवाया। इस मौके पर बडख़ल के एसडीएम त्रिलोक सिंह, पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय क्रिकेटर संजय भाटिया, सीएमओ डा. जयंत आहूजा, पीएमओ डा. सतेन्द्र वशिष्ठ व रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा व अन्य समिति सदस्यों ने सिविल अस्पताल का दौरा कर एसडीएम त्रिलोक सिंह को समस्याओं को दिखाया और एसडीएम ने इन समस्याओं को तुरंत प्रभाव से निदान करने के लिए एक समिति का गठन करने का फैसला सुनाया, जिसमें संघर्ष समिति के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा और उन्होंने कहा कि आगामी चार जुलाई को ट्रामा सेंटर की जो मांग है, उसको धरातल पर उतारने के लिए एक मीटिंग भी सरकार द्वारा बुलाई गई है। गौरतलब रहे कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद में भी ट्रामा सेंटर बनाने की घोषणा की थी और बादशाह खान का दौरा करने के बाद धरनास्थल पर पहुंचकर सभी गणमान्य लोगों ने सतीश चोपड़ा को जूस पिलाया। गौरतलब है कि फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 213 दिनों से धरना दिया जा रहा था तथा पिछले 13 दिनों से सतीश चोपड़ा भूख हड़ताल पर थे। उनका स्वास्थ्य अधिक खराब होने के चलते प्रशासन ने उनसे भूख हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया था। जिस पर श्री चोपड़ा ने अपनी टीम से सलाह-मशविरा कर आज जूस पीकर भूख हड़ताल को समाप्त किया। इस मौके पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर संजय भाटिया ने कहा कि सरकार देर से जागी, परंतु देर आए दुरूस्त आए और उन्होंने वहां पर आए एसडीएम, सीएमओ व अन्य लोगों का धन्यवाद किया और सतीश चोपड़ा ने भी उनके धरने को समर्थन देने के लिए फरीदाबाद की जनता का आभार जताया। इस मौके पर रोहताश बेदी, विधायक आफताब अहमद, अनीषपाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह, रिन्कू चंदीला, सरदार उपकार सिंह, प्रीतपाल सिंह, सुरेन्द्र यादव, एन.पी.सिंह बघेल, विरेन्द्र तंवर, विजय दहिया, प्रमोद भड़ाना, अवधेश ओझा, राजीव बघेल, दीपक झा, संजयपाल, नवीन ग्रोवर, बिजेन्द्र मावी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...