#श्री#संजय#भाटिया जी 2017 से हमारे हर समाजिक कार्य मे आर्थिक मदद करते रहे व इनका मार्गदर्शन भी हमको मिलता रहा है ।
उन्होंने सरकार को मीडिया के माध्यम से चेताया कि सतीश चोपड़ा का स्वास्थ्य ठीक नही है भूखहड़ताल के दौरान उनको कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी केवल हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की होगी सरकार रेफ़रमुक्त सँघर्ष समिति की मांगों पर जल्द जमीन पर कार्य करे व अपना प्रतिनिधि मंडल बातचीत के लिए धरना स्थल पर भेजे ओर यह रेफर रेफर का खेल बन्द करे ।

श्री संजय भाटिया जी ने इस पवित्र मुहिम से जुड़े समाज सेवियों व सामाजिक संस्थाओं सभी पत्रकार साथियो को साधुवाद दिया उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति जो इस मुहिम को किसी भी तरह समर्थन दे रहे है वह साधुवाद के पात्र है



