फरीदाबाद- 04 दिसम्बर 2024
बता दे कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम 03 दिसम्बर को गस्त पर थी। गस्त के दौरान टीम को अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से आरोपी मुस्तफा वासी गांव फलेंदी पुन्हाना मेवात हाल गांव मन्दुइया अलवर राजस्थान को सेक्टर-56 राजीव कॉलोनी एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से देसी कट्टा बारमद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह अलवर में नाई की दुकान पर काम करता था वहा किसी राहुल नाम के व्यक्ति से 3000/-रु में खरीदा था। जिसका आरोपी सिर्फ नाम जानता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।



