शिक्षा मंत्री ने खंड स्तरीय बाल मेला में की शिरकत

Date:

निर्माणाधीन शहरी आजीविका केंद्र के भवन निर्माण कार्य का लिया जायज़ा

शिमला, 11 नवम्बर – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने जुब्बल कोटखाई नावर विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन जुब्बल के ठाकुर राम लाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक जुब्बल में उपस्थित रहे जहाँ पर उन्होंने खंड स्तरीय बाल मेला में शिरकत की। इससे पूर्व उन्होंने ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जुब्बल में 9 करोड़ 30 लाख की लागत से निर्माणाधीन शहरी आजीविका केंद्र के भवन निर्माण कार्य का जायज़ा लिया। गौरतलब है कि युवाओं में कौशल विकास के नज़रिये से भविष्य में इस भवन में अलग-अलग पाठ्यक्रम संचालित किये जायेंगे जिससे कि युवाओं को रोज़गार परक शिक्षा मिल सकेगी और भविष्य मे रोज़गार के अवसर आसानी से मिलेंगे। रोहित ठाकुर ने निर्माण से संबधित सभी विभागों के अधिकारियों निर्देश दिए कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि भवन का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा हो जिससे कि आगामी लक्ष्य भी समय पर पूरे किये जा सकें।

शिक्षा मंत्री ने बाल मेले में विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों द्वारा बनायीं गयी कला कृतियों का अवलोकन भी किया और बच्चों को शुभकामनायें और आशीर्वाद दिया।

शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल को लिया गोद

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल में हुए समारोह में उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह विद्यालय अपना एक ऐतिहासिक महत्व रखता है। इस विद्यालय से एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली लोग निकले है जिन्होंने पूरे प्रदेश अथवा देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व पटल पर जुब्बल के क्षेत्र का नाम ऊँचा किया है जिसमे कि इस क्षेत्र के दिवंगत नेता ठाकुर राम लाल का नाम भी शामिल है जो इस विधानसभा क्षेत्र के 9 बार अविजीत विधायक बनने के साथ-साथ प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मन्त्री रहे।रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान सरकार ने स्कूलों को गोद लेने की एक योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत मन्त्री, विधायक, अधिकारी एवं समाज के कोई भी व्यक्ति किसी एक विद्यालय को गोद लेंगे। इसी क्रम में आज वे इस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल को गोद ले रहे है और भविष्य में वे इस विद्यालय की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है जिसके परिणामस्वरुप पिछले लगभग 2 वर्ष के कार्यकाल में हज़ारों की संख्या में शिक्षकों के पदों को भरा गया है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पिछले कार्यकाल में जिस साइंस ब्लॉक के भवन का शिलान्यास किया गया था लगभग 3 करोड़ की लागत से बने इस भवन को इस कार्यकाल में जनता को समर्पित किया गया है। साथ ही 2 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले छात्राओं के खेल छात्रावास के भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है और इसे 31 मार्च से पूर्व पूरा कर लिया जायेगा। इस सन्दर्भ में लोक निर्माण विभाग को निर्देश दे दिए गए है।

इस अवसर पर निदेशक हिमफेड भीमसिंह झौटा, पूर्व ज़िला एवं पंचायत समिति सदस्य मोती लाल सिथटा, उप निदेशक शिक्षा विभाग लेख राज भारद्वाज, प्रधानाचार्य केशव शर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...