फरीदाबाद:- बता दें गांव लधियापुर, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी ने उसका फोन हैक करके उसके बैंक खाता से 5 लाख रूपये और क्रैडिट कार्ड से 2,62,900/-रू का लोन लेकर खाता से निकाल लिये। इस प्रकार उसके खाता से कुल 7,62,900/-रू किसी अंजान व्यक्ति द्वारा निकाल लिये गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए आयुष्मान वासी न्यु अशोक नगर ईस्ट दिल्ली व आशुतोष कुमार मिश्रा वासी महिनाथपुर, जिला मधुबनी बिहार हाल ग्रेटर नोएडा उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नोएडा में एक साथ काम करते है, आयुष्मान खाताधारक है, जिसका खाता आशुतोष ने आगे ठगों को दिया था। खाता में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे। आयुष्मान 12th तथा आशुतोष 10th पास है। जिनको 2 दिन पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।



