मामले में चार आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी निरंतर में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 14,45,000/-रू की ठगी के मामले में दो खाताधारको को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-17, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसे ठगों ने उससे फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क किया, जिन्होंने उसे निवेश कर पैसे कमाने का लालच दिया। फिर उसने ठगों के कहेनुसार एक एप पर खाता खोला और निवेश करना शुरू किया, जिसपर उसने कुल 14,45,000/-रू का निवेश किया। जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो उससे स्टेट रेगुलेशन और प्लेटफ़ॉर्म रूल्स प्राइवेसी एग्रीमेंट का बहाना बनाकर 10.38,400/-रू की मांग की। जब उसने पैसे देने से मना किया तो उसका खाता ब्लॉक कर दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित वासी बाबा कॉलोनी नियर आई.टी.बी.पी. कैम्प सबौली, वाजिदपुर सोनीपत हरियाणा व अजय कटारिया वासी गाँव बडसु जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल अम्बेडकर कॉलोनी नजदीक आई.टी.बी.पी. कैम्प सबौली, सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रोहित व अजय ने एक फर्म के नाम से करंट अकाउंट खुलवाकर राहुल को दिया था जिस खाता में ठगी के 2 लाख रूपये आये थे। आरोपी राहुल को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया है।



