फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साइबर थाना NIT की टीम ने क्रैडिट कार्ड प्वाइंट रिडिम के नाम पर 1,40,367/-रू की ठगी के मामले में खाताधारक को कुंदनपुर जिला आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एन.आई.टी.-5, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 24 मई को उसे क्रैडिट कार्ड रिडिम करने बारे एक मैसेज के माध्यम से लिंक प्राप्त हुआ। जिसको ओपन कर उसने कार्ड की जानकारी और प्राप्त ओटीपी को डाल दिया। जिसके बाद उसका फोन हैंग हो गया और जिसके उसके खाता से 1,40,367/-रू निकल गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 दिसंबर को देवेन्द्र कुमार वासी गांव उँचा इस्लामाबाद मैनपुरी हाल शोभा नगर, आगरा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देवेन्द्र खाताधारक है, जिसने अपना खाता आगे ठगों को दे रखा था, उसके खाता में ठगी के 46,789/-रू आये थे। वह B.A. पास है और IRCTC में काम करता है। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



