फरीदाबाद, 27 दिसंबर: नीलम चौक पर नाले के ओवरफ्लो से एसबीआई बैंक के मुख्य द्वार पर पानी भर गया। बारिश न होने के बावजूद गंदा पानी सड़क पर फैल गया, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है। नगर निगम की लापरवाही से इलाके में जलभराव की शिकायतें बढ़ रही हैं।स्थानीय दुकानदार ने बताया, “पिछले हफ्ते भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। बैंक के ग्राहक फिसलन से गिरने के कगार पर हैं।” एसबीआई बैंक स्टाफ ने कहा, “मुख्य द्वार पर पानी भरने से ग्राहकों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।” राहगीरों को जूते गीले हो रहे हैं और दुर्गंध से सांस लेना दूभर।नगर निगम के अधिकारीयों का कहना है कि सफाई का काम चल रहा है, लेकिन स्थानीयों का आरोप है कि नाले की सफाई महीनों से नहीं हुई। इससे ट्रैफिक जाम और हादसों का खतरा बढ़ा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, नीलम चौक जैसे व्यस्त इलाकों में नालों की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है।नागरिकों ने मेयर और नगर निगम आयुक्त से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। क्या नगर निगम इस नाकामी पर सफाई देगा?



