फरीदाबाद: (ANURAG SHARMA) नव सरोकार फाउंडेशन के कवि सम्मेलन में ‘द डिसिप्लिंड डॉलर’ पुस्तक का भव्य लोकार्पण फरीदाबाद, 15 दिसंबर सेक्टर 21 स्थित सभागार में नव सरोकार फाउंडेशन के आयोजन में देशभक्ति से सराबोर कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इस अवसर पर आर्थिक अनुशासन पर आधारित पुस्तक ‘द डिसिप्लिंड डॉलर’ का लोकार्पण किया गया, जिसमें दर्जनों कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कवि सम्मेलन की शुरुआत देश के शहीद फौजियों को नमन करते हुए हुई। वरिष्ठ कवि फरीद अहमद फरीद ने कहा, “शहीदों का बलिदान ही हमारी आजादी का आधार है।” वहीं, युवा कवियों ने आधुनिक जीवन की चुनौतियों पर कटाक्षपूर्ण शायरी पेश की, जैसे महंगाई, तनाव और पारिवारिक मूल्यों पर। एक कवि ने सुनाया— “आज का डॉलर अनुशासित हो तो जीवन सुखी, वरना कर्ज का बोझ सिर पर!” श्रोताओं ने तालियों से इनकी सराहना की।नव सरोकार फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष परवीन व्यास ने बताया कि यह आयोजन सामाजिक जागरूकता और साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। पुस्तक लोकार्पण के मुख्य अतिथि राजेश प्रभाकर,महेश शर्मा मधुकर, सोलनी चावला ने रोबोट जॉनसन लेखक को बधाई दी और कहा कि यह पुस्तक आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग दिखाती है। कार्यक्रम में सैकड़ों साहित्य प्रेमी शामिल हुए, जो देर रात तक चला।
“नव सरोकार फाउंडेशन के कवि सम्मेलन में ‘द डिसिप्लिंड डॉलर’ का भव्य लोकार्पण”
Date:



